Mumbai:क्रिकेट के मैदान तक पहुंचा NRC और NPR का विरोध’ भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान ‘No-NRC’NoNPR लिखी टीशर्ट पहनकर पहुंचे दर्शक!

- मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के दौरान एनआरसी-एनपीआर का विरोध
- प्रदर्शनकारी बॉम्बे आईआईटी के छात्र, नारेबाजी के बाद पुलिस ने शांति बनाए रखने को कहा
मुंबई. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरानकुछ युवाओंने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजंस(एनआरसी) और नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर)के खिलाफप्रदर्शन किया। ये प्रदर्शनकारी स्डैंड्स में’नो एनपीआर और नो एनआरसी’ लिखी टीशर्ट पहने नजर आए।
मैच के दौरान इन युवाओं ने नारेबाजी भी की। सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों से शांति बनाए रखने को कहा। ज्यादातर प्रदर्शनकारी आईआईटी बॉम्बे के छात्र बताए गए। दर्शक दीर्घा में खड़े प्रदर्शनकारियोंकी टीशर्ट पर “नो एनआरसी, नो एनपीआर” का स्लोगन दिखा। कुछ देर बादप्रदर्शन कर रहे सभी प्रदर्शनकारियों को स्टेडियम से बाहर निकाला गया। ट्विटर पर आईजानकारी के मुताबिक, काले कपड़ों में बैठे लोगों से भी पूछताछ की गई। जिस समयउन्हें स्टेडियम से बाहर निकाला गया, उसी समय स्टेडियम में मोदी-मोदी के नारे भी लगे।

पुलिस ने प्रदर्शनकारी छात्रों को शांति बनाए रखने के लिए कहा।

इससे पहले स्टेडियम के बाहर सभी छात्रों ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाया था।

वानखेड़े स्टेडियम के बाहर प्रदर्शनकारी छात्र तिरंगा हाथ में तिरंगा लिए नजर आए।