ट्रक मुकरबा चौक से भलस्वा डेरी की तरफ़ जा रहा था, जब इसे 5 नंबर वालों ने पकड़ कर चालान किया.
नए मोटर व्हीकल एक्ट के चलते लोगों के भारी भरकम चालान काटे जा रहे हैं. ताजा मामले में एक ट्रक का 2 लाख रुपये का चालान काटा गया है. जिसने चालान के पिछले सारे रिकॉर्ड को धराशायी कर दिया है. मामला दिल्ली का है जहां राम किशन नाम के ट्रक ड्राइवर को जुर्माने के तौर पर दो लाख पांच सौ रुपये का चालान भरना पड़ा.
दिल्ली में ही टूटा पुराना रिकॉर्ड
बता दें कि 5 दिन पहले रोहिणी में राजस्थान ट्रक का 1,41,700 का चालान हुआ था. चालान का ये रिकॉर्ड कल रात को ही टूट गया जब रोहिणी में पूजा अग्रवाल की कोर्ट में ड्राइवर का 2लाख 5 हजार का चालान हुआ. ड्राइवर का नाम राम किशन है. ये चालान स्टेट ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने किया है.
ये ओवर लोडिंग का चालान है. ट्रक मुकरबा चौक से भलस्वा डेरी की तरफ़ जा रहा था, जब इसे 5 नंबर वालों ने पकड़ कर चालान किया.
कुछ इस तरह से चालान ने 2 लाख के आंकड़े को पार किया…
ओवरलोडिंग चार्ज- 20,000 + 36,000 (ओवर वेट होने पर 2000 रुपये/ प्रतिटन. ट्रक 18 टन ओवरलोडेड था.)
ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने के- 5,000
रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट न होने पर- 10,000
फिटनेस नहीं- 10,000
परमिट उल्लंघन- 10,000
बिना इंश्योरेंस- 4,000
पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट न होने पर- 10,000
इस कुछ और नियम तोड़ने के चलते ड्राइवर पर कुल मिलाकर 2 लाख 5 हजार का जुर्माना लगाया गया.