Maharashtra / संजय राउत बोले- अगर शिवसेना चाहे तो बहुमत जुटाकर सरकार भी बना सकती है! - Express News Bharat
October 1, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

Maharashtra / संजय राउत बोले- अगर शिवसेना चाहे तो बहुमत जुटाकर सरकार भी बना सकती है!

  • शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा-भाजपा-शिवसेना के बीच 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था, उसी पर बात आगे बढ़े
  • ‘अगर ऐसा नहीं होता तो फिर उद्धव जी और हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचता है’
  • भाजपा नेतासुधीर मुनगंटीवार ने कहा- मुख्यमंत्री तो देवेंद्र फडणवीस ही होंगे
  • राउत नेगुरुवार को राकांपा प्रमुख शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच तनातनी जारी है। शुक्रवार को एक बार फिर से शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, ‘‘अगर शिवसेना ने निर्णय कर लिया तो महाराष्ट्र में स्थायी सरकार गठन के लिए बहुमत जुटा सकती है।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘राज्य की जनता चाहती है कि जो भाजपा-शिवसेना के बीच 50-50 का फॉर्मूला तय हुआ था, उसी पर बात आगे बढ़े। अगर ऐसा नहीं होता तो फिर उद्धव जी और हमारे पास कोई विकल्प नहीं बचता।’’

शिवसेना भाजपा को कोई अल्टीमेटम नहीं देना चाहती: राउत

  • राउत ने कहा, ‘‘हर पार्टी की अपनी-अपनी सोच होती है। कांग्रेस जिस प्रकार की राजनीति करती आई है, वह भी नहीं चाहेगी किसत्ता भाजपा के पास आ जाए। हमारी कोई चर्चा उनसे नहीं हुई। लेकिन शिवसेना चाहे तो बहुमत जुटा सकती है।’’
  • ‘‘अगर उद्धव जी ने कहा है कि राज्य का मुख्यमंत्री शिवसेना का होगा तो वह जरूर होगा। अगर हम चाहें तो दो-तिहाई बहुमत से सरकार बना सकते हैं। हम कहेंगे कि अगर आपके पास (भाजपा) बहुत नहीं है तो सरकार बनाने की हिम्मत न करें।’’
  • ‘‘हम व्यापारी नहीं हैं, इसलिए हम व्यापार की बात नहीं करते। जिसके पास बहुमत है, वेसरकार बना लें। वे सबसे बड़ी पार्टी है। अगर वे दावा पेश करते हैं या राज्यपाल उन्हें बुलाते हैं तो यह उनका लुकआउट है।’’
  • ‘‘शिवसेना भाजपा को कोई अल्टीमेटम नहीं देना चाहती। वह बड़ी पार्टी है, पूरी दुनिया में उनके लोग हैं। हम बहुत छोटी पार्टी हैं और सिर्फ महाराष्ट्र की बात करते हैं।’’

राउत ने ट्वीट कर निशाना साधा

हालांकि, मीडिया से बातचीत से उन्होंने यह कहा कि यह ट्वीट किसी पार्टी के लिए नहीं, बल्कि यह सभी के लिए है। मैंने किसी पार्टी का नाम उसमें नहीं लिखा।

शरद पवार से राउत नेकी थी मुलाकात
इससे पहले गुरुवार शाम को संजय राउत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि राज्य में सरकार गठन में राकांपा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

राउत के मुलाकात के बाद शरद पवार के आवास पर राकांपा नेताओं की बैठक भी हुई। इसमें सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे और अजित पवार शामिल हुए।

हालांकि, इस बैठक के बाद पार्टी की ओर से बयान दिया गया कि हमें विपक्ष में बैठने के लिए जनादेश मिला है।

मुख्यमंत्री तो देवेंद्र फडणवीस ही होंगे: भाजपा नेता
इधर,भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने एक चैनल से बातचीत में कहा, ‘‘राज्य का मुख्यमंत्री उनका होगा। यह शिवसेना की इच्छा है। हर व्यक्ति अपनी इच्छा रख सकता है।’

उन्होंने यह भी कहा किदीपावली की छुट्टियों के कारण सरकार गठन को लेकर शिवसेना से चर्चा में देरी हुई। मुख्यमंत्री तो देवेंद्र फडणवीस ही होंगे।

चर्चा इसके अलावा होनी है। सत्ता को लेकर 50-50 का फॉर्मूला सिर्फ मीडिया में आया है। हमारे बीच ऐसी कोई बात नहीं हुई थी।’’

Share
Now