
महाराष्ट्र और हरियाणा का सोमवार को चुनावी दौरा पूरा करते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार से प्रदेश का चुनावी मोर्चा संभाल लेंगे।
वह तीन दिन में 11 सीटों पर सभाएं करेंगे। प्रदेश में विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इसमें दो पर छोड़कर शेष नौ सीटें भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल के कब्जे वाली हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल पहले से ही चुनावी मोर्चा संभाले हैं। ये संगठनात्मक बैठकें करने के अलावा सम्मेलनों से समीकरण दुरुस्ती में जुटे हैं।
इसके अलावा प्रभारी मंत्री और संगठन की तरफ से प्रभारी बनाए गए पदाधिकारी एक-एक वोट के गुणाभाग में जुटे हुए हैं।
इन सीटों के उन विधायकों को जो सांसद निर्वाचित हो चुके हैं और संबंधित जिले के पार्टी विधायकों को भी चुनावी मुहिम में जुटा रखा है। मुख्यमंत्री योगी भी चुनावी बिगुल बजने से पहले ही इन सभी सीटों पर जा चुके हैं।