दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना मंगलवार को 45 रुपये टूटकर 39,485 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया जबकि चाँदी 625 रुपये की छलाँग लगाकर सात सप्ताह के उच्चतम स्तर 47,025 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गयी।
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में सोना आज डेढ़ महीने के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। इसके बावजूद स्थानीय बाजार में आभूषण निमार्ताओं की सुस्त माँग के कारण यहाँ इसमें गिरावट रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर 4.7 डॉलर चमककर 1,489.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो डेढ़ माह से अधिक का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,494.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में प्रतिकूल आर्थिक आँकड़े आने से वैश्विक स्तर पर सोने में तेजी रही। पूँजीगत वस्तुओं के नये ऑर्डर में नवंबर में मामूली वृद्धि हुई जिससे चौथी तिमाही में अर्थव्यवस्था में सुस्ती के संकेत मिलते हैं। इसलिए निवेशकों ने पूँजी बाजार में जोखिम उठाने की बजाय सोने में सुरक्षित निवेश किया। इससे पीली धातु की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.7 प्रतिशत चढ़कर 17.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी जो नवंबर के पहले सप्ताह के बाद का उच्चतम स्तर है।
स्थानीय बाजार में ग्राहकी कमजोर रहने से सोना स्टैंडर्ड 45 रुपये टूटकर 39,485 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 39,315 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपये पर टिकी रही।
अंतरार्ष्ट्रीय बाजार के अनुरूप चाँदी में बड़ी तेजी रही। चाँदी हाजिर 625 रुपये चमककर 47,025 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गयी जो 5 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। चाँदी वायदा 720 रुपये चढ़कर 45,950 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपये और 920 रुपये प्रति इकाई पर टिके रहे।
दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :-
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम….. 39,485 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम …….39,315 रुपये
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम…..47,025 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम…..45,950 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति इकाई ……… 910 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई…….. 920 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम………… 30,200 रुपये