June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

सूचना निदेशालय में ताला जड़कर धरने पर बैठे दर्जनों पत्रकार

एक्सक्लूसिव सूचना निदेशालय में ताला जड़कर धरने पर बैठे दर्जनों पत्रकार लघु समाचार पत्रों के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने से नाराज दर्जनों पत्रकार शुक्रवार सुबह 8:30 बजे रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में एकत्र हुए और कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। उसके बाद पत्रकार गेट के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। जैसे ही सूचना कर्मचारी ड्यूटी पर पहुंचे अंदर नहीं जाने दिया इस पर सूचना कर्मियों ने चोर दरवाजे से कार्यालय में प्रवेश कर लिया इस मौके पर विभिन्न संगठनों एवं न्यूज़ पोर्टल से जुड़े दर्जनों पत्रकार सूचना निदेशालय के बाहर धरने पर बैठे हैं और सूचना महानिदेशक मेहरबान सिंह बिष्ट पर शीघ्र उनके विज्ञापन जारी करने का दबाव बनाया जा रहा है। पत्रकारों का आरोप है कि बड़े अखबारों को सभी विज्ञापनों से लाभान्वित किया जा रहा है, लेकिन लघु समाचार पत्रों एवं न्यूज पोर्टल का विज्ञापन काट दिया गया है। इसी बात को लेकर सभी पत्रकार एकजुट हुए हैं। पत्रकारों की मांग है कि उनके जो विज्ञापन काट दिए गए हैं उन्हें हर हाल में आज जारी कर दिया जाए, लेकिन गुरुवार को सांकेतिक धरने के बाद दिए गए ज्ञापन के बावजूद सूचना महानिदेशक मेहरबान सिंह बिष्ट पत्रकारों की मांग की अनदेखी कर रहे हैं, जिससे पत्रकार आक्रोशित हैं। पत्रकारों का कहना है कि उत्तराखंड के तीन चार अखबारों को ही सरकारी खजाने से विज्ञापन के रूप में मोटा मुनाफा दिया जा रहा है, जबकि लघु समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टल की लगातार उपेक्षा हो रही है किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पत्रकारों का कहना है कि हाल ही में जारी हुए हरेला एवं श्रीदेव सुमन का विज्ञापन तत्काल जारी कर दिया जाए और आगे लघु समाचार पत्रों एवं न्यूज़ पोर्टल की अनदेखी न करते हुए बड़े अखबारों को जो जो विज्ञापन जारी किए जाएंगे, समाचार न्यूज़ पोर्टल को हर हाल में जारी किया जाना चाहिए। पत्रकारों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है तो मसूरी में हिमालयी राज्यों की होने वाली बैठक के समय सभी पत्रकार एकजुट होकर मसूरी पहुंचकर प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार व शासन प्रशासन की होगी।

Share
Now