
नई दिल्ली, जेएनएन। Kabir Singh Box Collection Day 31: शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) ने बॉक्स ऑफिस कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सबको चौंका दिया है। रिलीज के 30 दिन बाद भी कबीर सिंह को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म कबीर सिंह 2019 की न सिर्फ भारत में बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी सबसे बड़ी ग्रॉसर फिल्म बन गई है।
फिल्म कबीर सिंह ने जहां एक ओर भारत में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2019 की सभी फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी अब फिल्म नंबर 1 पर आ गई है। फिल्म ने गली बॉय को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में पहला पायदान हासिल कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया में 2019 में आई भारतीय फिल्मों की स्थिति
1 KabirSingh – A$ 1,155,898
2 GullyBoy – A$ 944,974
3 Uri – A$ 887,921
4. Bharat – A$ 852,506
5. Kalank – A$ 834,037
अगर बात करें घरेलू बॉक्स ऑफिस की तो 31वें दिन यानि रविवार को फिल्म ने अच्छी कमाई की है। फिल्म ने शुक्रवार को 1.03 करोड़ रुपये की कमाई की थी। शनिवार और रविवार को भी फिल्म को देखने दर्शक सिनेमाघर पहुंचे। फिल्म की कुल कमाई लगभग 270 करोड़ रुपये हो चुकी है और फिल्म 275 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रही है।
कबीर सिंह 21 जून को रिलीज हुई थी। तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी की यह रीमेक शाहिद कपूर के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है।