June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

जम्मू कश्मीर: श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर आतंकियों का हमला

एक तरफ जहां पर पूरा देश छोटी दिवाली मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर के करन नगर पुलिस थाने पर आतंकी हमले में सीआरपीएफ के छह जवानों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शनिवार की शाम करीब छह बजकर पचास मिनट पर आतंकियों ने श्रीनगर के करन नगर पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला किया।

आतंकियों के इस हमले में सीआरपीएफ के 144वें बटालियन के छह जवान घायल हुए हैं। उन सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। 

टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक,आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई। दोनों तरफ से करीब 15 मिनट तक फायरिंग होती रही। सुरक्षालबों ने पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

Share
Now