सहारनपुर के गंगोह मैं CAA,NRC, NPR, के खिलाफ जमीयत ने भरी हुंकार उमड़ा जनसेलाब! - Express News Bharat
September 28, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

सहारनपुर के गंगोह मैं CAA,NRC, NPR, के खिलाफ जमीयत ने भरी हुंकार उमड़ा जनसेलाब!

सहारनपुर

देश में CAA,NPR,NRC,के विरोध में आज जमीअत उलमा ए हिंद के बैनर तले प्रोग्राम आज ईदगाह मैदान में रखा गया जिसमें गंगोह सहित आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में लोग पहुंचे जमीअत उलमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना महमूद मदनी ने देश मे CAA,NPR,NRC, जैसे कानून पर पर बेबाकी से अपनी बात रखी मोलाना ने सरकार को कोसते हुए देश की आजादी में अपने पूर्वजों की याद दिलाते हुए कहा कि देश की आजादी में हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया और आज मौजूदा सरकार सीएए,जैसे कानून लाकर हमसे हमारा ही सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है जो बिल्कुल निराधार है उन्होंने सीए धर्म के आधार पर बनाया हुआ कानून बताया जो देश को बांटने वाला बताया और कहा कि देश धर्म के आधार पर नहीं बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान पर चलेगा और जब तक CAA,NPR,NRC, जैसे काले कानून को सरकार द्वारा हटाया नहीं जाता तब तक जमीअत उलमा हिंद का देश में विरोध जारी रहेगा हम इसकी पुरजोर मुखालफत करते रहेंगे मंच पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने भी सरकार पर CAA,NPR,NRC, जैसे काले लाकर देश को मुख्य मुद्दों से भटका या जा रहा है जो देश के लिए घातक साबित होगा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुजाहिर हसन राणा ने भी सरकार को घेर ते हुए कहा के आज देश के अंदर उन लोगों की सरकार है जिनका देश की आजादी में कोई योगदान नहीं है जिनके मुख्य कार्यालय पर आज तक तिरंगा नहीं फहराया जाता वह आज CAA,NPR,NRC, जैसे काले कानून की तारीफ कर रहे हैं यह देश के विभाजन की एक और नीव रखना चाहते हैं और हम हरगिज़ होने नहीं देंगे

इस मौके पर जमीयत उलमा हिंद के जिला अध्यक्ष मौलाना मुशर्रफ, मौलाना अल्ताफ, मौलाना शमसीर,मौलाना वसीम, मौलाना आरिफ, पूर्व चेयरमैन काजी नोमान मसूद ,हाजी सलीम कुरैशी,मौलाना आकील कांधलवी,मौलाना खालिद सैफुल्ला साहब रशीदी, मौलाना खुश जमाल, प्रोग्राम के आखिर में जमीअत उलमा हिंद के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी मौलाना जहूर हसन ने दुआ कराई और प्रोग्राम समाप्त किया संचालन मौलाना महमूद ने किया
ईदगाह मैदान में लगभग 5000 के करीब लोग पहुंचे थे

ईदगाह मैदान के चारों तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे एसपी देहात विद्यासागर गंगोह सीओ,अजय शर्मा,ने पूरे प्रोग्राम पर बारीकी से नजर रखी ईदगाह मैदान के चारों ओर सुरक्षा को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही
करीब 300 से ज्यादा जमीअत उलमा ए हिंद के कार्यकर्ताओं ने एसपी देहात को अपनी गिरफ्तारी दी जिसे तुरंत एसडीएम नकुड द्वारा रिहा कर दिया गया..

Share
Now