June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

चीन में corona virus से अब तक 1631 लोगों की मौत’24 घंटे में 143 मरीजों ने दम तोड़ा!

हुबेई: चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 121 लोगों की मौत के साथ ही इससे मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 1631 तक पहुंच गया। सिर्फ शुक्रवार को ही इस बीमारी से चीन में 143 लोगों की मौत हुई है। इस संक्रमण के कारण हाल में मरने वाले लोगों में से ज्यादातर हुबेई प्रांत से थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 65,000 के करीब पहुंच गई।

प्रांतीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुबेई में कोरोना वायरस के 4,823 नए मामले सामने आए। प्रांत में कोरोना वायरस से 116 लोगों की मौत हो गई।

PunjabKesari

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि 5090 नए मामलों के साथ ही कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या गुरुवार को 64,894 पर पहुंच गई। आयोग ने कहा कि बृहस्पतिवार को उसे 31 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों से कोरोना वायरस के 5090 नए पुष्ट मामलों और 121 लोगों की मौत की खबर मिली।

इनमें से 116 लोगों की मौत हुबेई में, दो लोगों की मौत हेलिआंगजियांग में और एक-एक व्यक्ति की मौत अनहुई, हेनान और चोंगक्विंग में हुई।

PunjabKesari

आयोग ने बताया कि बृहस्पतिवार को हुबेई में कोरोना वायरस के 5090 नए मामलों में से 3095 मामलों की नैदानिक पुष्टि हो चुकी है। शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक प्रांत में कुल पुष्ट मामलों की संख्या 51,986 पर पहुंच गई और इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,627 हो गए। बृहस्पतिवार को आयोग ने घोषणा की कि चीन के हुबेई प्रांत में घातक कोरोना वायरस से एक ही दिन में रिकॉर्ड 242 लोगों की मौत हो गई।

Share
Now