June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

मध्यप्रदेश में मृतक युवक के पिता की नई पहल’ सड़क हादसे में बेटे ने गवाई जान’ तो पिता ने तेरहवीं में आए लोगों को बांटे हेलमेट!

  • दमोह जिले के तेजगढ़ निवासी शिक्षक महेंद्र दीक्षित के बेटे लकी की सड़क दुर्घटना में 21 नवंबर को मौत हो गई थी
  • मंगलवार को बेटे की तेरहवीं में पिता ने अपील की, हेलमेट पहनें ताकि उनके बेटे जैसा आप के साथ न हो.

तेजगढ़. मध्यप्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ निवासी शिक्षक पिता महेंद्र और मां ज्योति दीक्षित ने मंगलवार को बेटे लकी की तेरहवीं में 51 लोगों को हेलमेट बांटे और यातायात नियमों का ध्यान रखने की अपील की। महेंद्र के बेटे विभांशु उर्फ लकी की 21 नवंबर को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। बिना हेलमेट पहने बाइक चला रहा लकी भैंस से टकराने के बाद पुल से गिर गया था।

बेटे के निधन के बाद पिता को यह बात से ज्यादा खलीकि यदि लकी ने हेलमेट पहना होता तो जान बच जाती। इसके बाद से ही वेलोगों से हेलमेट पहनकर ही बाइक चलाने की अपील कर रहे हैं।

ऐसे प्रयासों से जागरुकता बढ़ेगी
दीक्षित परिवार के इस प्रयास की सभी ने सराहना की और हेलमेट प्राप्तकर्ताओं ने बाइक चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की बात कही। इस दौरान थाना प्रभारी केके तिवारी ने कहा कि हम लोग हमेशा सभी को हेलमेट पहनने की बात तो कहते हैं और पकड़े जाने पर जुर्माना भी करते हैं, लेकिन समाज में इस तरह की जागरुकता से निश्चित ही अच्छा संदेश जाएगा

Share
Now