
- ट्रोल होने के बाद गंभीर ने ट्वीट किया- अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का पॉल्युशन कम होगा तो आप जी भर के गाली दीजिए
- वीवीएस लक्ष्मण ने गौतम गंभीर और जतिन सप्रू के साथ पोहा और जलेबी खाते हुए फोटो ट्वीट किया था
- भारत-बांग्लादेश के बीच हो रहे टेस्ट मैच की कमेंट्री के लिए गौतम गंभीर इंदौर आए हैं
इंदौर. पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर शुक्रवार को ट्विटरपर जमकर ट्रोल हुए। दरअसल, गौतम गंभीर ने वीवीएस लक्ष्मण और जतिन सप्रू के साथ सुबहइंदौरी पोहे और जलेबी का नाश्ता किया था। इस दौरान ली गई तस्वीर को लक्ष्मण ने ट्वीट कर दिया। इसके बाद गंभीर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। वे भारत और बांग्लादेश के बीच इंदौर के होलकर स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच की कमेंट्री के लिए आए हैं।
दिल्ली में हवा की गुणवत्ताऔर बढ़ते प्रदूषण को लेकरसरकार,विभिन्न अथॉरिटी और जनप्रतिनिधियों की बैठक थी। सांसद गौतम गंभीर को भी इसमें शामिल होना था। फोटो में गंभीर को पोहे खाते देखएक यूजर ने ‘लापता सांसद’ लिखा तो दूसरे ने लिखा- दिल्ली की जनता अपने जिस जनप्रतिनिधि को खोज रही है, वह इंदौर में जलेबी खा रहे हैं।
कुछ और यूजर के ट्वीट…
Kabhi pohe se teekhe, kabhi jalebi se meethe … wonderful start to the day in Indoor, where we had breakfast outdoor 😛 pic.twitter.com/DxIPtNqYi7— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 15, 2019
- नदीम राम अली नाम के यूजर ने लिखा – दिल्ली प्रदूषण से परेशान है और पूर्वी दिल्ली के सांसद इंदौर में जलेबी खाकर दिल्ली के लोगों को दिखाकर चिढ़ाते हुए कह रहे हैं, हम जलेबी खा रहे हैं, तुम गंदी हवा खाओ। तौबा तौबा। कैसे कैसे लोग जनप्रतिनिधि बन जाते हैं, जिन्हें जनता की परवाह ही नहीं है।
- रमन सिंह आजाद ने लिखा- लापता सांसद
- धीरज ने लिखा- भाजपा के सांसद को हमेशा क्रिकेट कमेंट्री करते ही देखता हूं। कभी वर्ल्डकप में तो अभी बांग्लादेश-इंडिया की टेस्ट सीरीज में। इंदौर में बैठकर कमेंट्री कर रहे हैं। ये क्रिकेटर और फिल्म स्टार सिर्फ इलेक्शन में नेता बनने के लिए आते हैं, इन्हें जनता से कोई मतलब नहीं होता।
- शुभम ने लिखा- आज गौतम गंभीर जितनी गंभीरता से जलेबी के मजे लूट रहे हैं, वहां दिल्ली के निवासी जहरीली हवा से अपना स्वास्थ्य बिगाड़ रहे हैं। जनता ने आपको घूमने और अपने निजी काम करने के लिए नहीं, उनकी आवाज और उनके प्रश्नों का हल निकालने के लिए चुना है।
- अजय ने लिखा- आज दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर संसदीय समिति की बैठक थी। डीडीए और नगर निगम के तो अधिकारी गैर हाजिर रहे ही, लेकिन सबसे गंभीर बात- पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर भी गैर हाजिर रहे। जबकि गौतम गंभीर प्रदूषण पर काफी चिंता जाहिर करते हैं। वैसे आज इंदौर हैं, कॉमेंट्री के लिए-
My work will speak for itself!
P.S. Agar mujhe gaali dene se Dilli ka pollution kam hoga to AAP jee bhar ke gaali dijiye. cc: Trolls pic.twitter.com/bRyYoFB02c— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 15, 2019