राजधानी में भू माफियाओं का खौफ इस कदर है कि आम जन से लेकर शासन प्रशासन तक इनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता है । ताजा मामला सुप्रीम कोर्ट की वकील संगीता सिंह को लेकर देहरादून एक जमीनी विवाद में देहरादून पहुंची संगीता सिंह प्रेस वार्ता कर बताया की किस प्रकार से भू-माफियों ने उनके साथ बत्तमीजी की और सरेआम जान से मार देने की धमकी दी.. इतना ही नहीं छेड़छाड़ औऱ न जाने कितने अभद्र शब्दों का प्रयोग एक महिला औऱ वकील के साथ की गई.. कानून की दलीलें पेश करने वाले जब एक वकील के साथ सरेआम धज्जियां उड़ाई गई एक दो नहीं बल्कि पूरे 100-200 लोग थे..
मामला दिनकर घोसला के भूमि कब्जे का है दिनकर जी की कई बिगा जमीन को भू-माफियाओं ने कब्जा रखा है और दिनकर जी रिक्शा चला रहे हैं… बहुत ना इंशाफी है,, ये इसलिऐ भी क्योंकि सिस्टम लाचार है 25 सालों से लगातार चक्कर लगाऐ जा रहे हैं, एसडीएम के आदेश हो चुकें हैं लेकिन रौब भू-माफियाओं का देखिऐ.. सरेआम पूर्व सीएम के ओएसडी होने की धमकी दी गई है…