आज हम चाहें कितनी ही बड़ी बातें कर ले सरकार तीन तलाक जैसे मुद्दे को लेकर कितने ही कानून बना ले लेकिन फिर भी कुंठित मंशा के लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे आज भी हमारे समाज में ऐसे दरिंदे भरे पड़े हैं जो दूसरे की बेटियों को सिर्फ दहेज की नजरों से देखते हैं ऐसा ही कुछ मामला राजधानी देहरादून के क्लेमेंट टाउन क्षेत्र में देखने को मिला है जहां देहरादून के राजीव नगर निवासी अमजद अली ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देकर तेल डालकर आग लगा दी पीड़िता के अनुसार उसके शौहर ने कहा कि ‘मैं तुझे तीन तलाक दे चुका हूं, जो तुझसे और तेरी सरकार से हो कर लेना
दरअसल पीड़िता ने शौहर और उसके परिजनों पर दहेज के लिए जलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शहर के राजीव नगर निवासी सीमा अहमद ने क्लेमेंट टाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका निकाह इसी साल 24 फरवरी को अमजद अली निवासी मोरोवाला के साथ हुआ था। लेकिन शादी के एक माह बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 19 मई को मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया। आरोप है कि 22 अगस्त को उसके साथ मारपीट की गई और उस पर तेल डालकर आग लगा दी। इस घटना का पता तब चला जब पड़ोसियों ने सीमा के परिजनों को फोन करके बताया जब परिजन अपनी बहन से मिलने देहरादून पहुंचे तो घर में ना पाकर चौक गए उन्हें पता चला कि उनकी बहन अस्पताल में भर्ती है जिसके बाद परिजनों के द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई घटना के बाद से ही पति समेत सभी परिजन घर से भाग गए हैं और पुलिस परिजनों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है फिलहाल पुलिस ने सीमा के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है सीओ सदर लोकजीत सिहं ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। साक्ष्यों का संकलन कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला 60 प्रतिशत के करीब जल गई है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट के सामने बयान भी हो चुके हैं खबर लिखे जाने तक पूरे घटनाक्रम के बाद फिलहाल पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए दाखिला तहरीर के आधार पर थाना क्लिमेंटाउन में मुकदमा अपराध संख्या 83/ 19 धारा 307, 498a, 323 ,504, 506 ,3/4 दहेज अधिनियम पंजीकृत किया गया..