दुनिया भर में 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे यानी ‘मूर्ख दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से देशभर में लॉकडाउन व कर्फ्यू होने के चलते अप्रैल फूल बनाना आम लोगों के लिए महंगा साबित हो सकता है। हिमाचल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर कोविड-19 और लॉकडाउन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाई या मजाक किया तो विधिक कार्रवाई की जा सकती है। ऐसे में अप्रैल फूल के नाम पर कोविड-19 या लॉकडाउन के बारे में कोई भी अफवाह न फैलाएं। ऐसा करने वालों पर एफआईआर दर्ज होगी। प्रदेश पुलिस प्रवक्ता डॉ. खुशहाल शर्मा ने कहा कि इसको लेकर पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए हैं ताकि अप्रैल फूल के नाम पर कोरोना और कर्फ्यू को लेकर कोई अफवाह न फैले। ऐसे में पुलिस की इस एडवाइजरी का पालन नहीं करने वालों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।