June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

दिल्ली विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के चार लोकसभा प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव

आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि पार्टी विधानसभा चुनाव में अपने लोकसभा के सात में से चार उम्मीदवारों को भी मैदान में उतारेगी। टिकट के साथ इनकी विधानसभा सीटें भी लगभग तय हो चुकी है।

लोकसभा चुनाव लड़ चुके सात में से जिन चार उम्मीदवारों का टिकट लगभग तय माना जा रहा है, उनमें राघव चड्ढा, आतिशी मार्लेना, दिलीप पांडेय और गुग्गन सिंह शामिल हैं। पार्टी का मानना है कि ये युवा चेहरे हैं, जिसका फायदा पार्टी को दूसरी सीटों पर भी मिलेगा।

आम आदमी पार्टी ने पहले कहा था कि दिसंबर के आखिरी सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची जारी कर की जाएगी। अब पार्टी ने चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद ही उम्मीदवारों की सूची जारी करने का फैसला लिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चेहरे और सरकार के कामकाज पर चुनाव लड़ रहे है। इसलिए उम्मीदवारों की सूची देर से आने पर भी चुनाव नतीजों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।

Share
Now