June 6, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

आखिर किडनी बेचने को क्यों मजबूर हुआ किसान?


कर्ज में दबे इस किसान ने कर दी ऐसी घोषणा कि हर किसी का पसीज गया दिल…..
किसान का पत्र सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल…..
सहारनपुर:तहसील नकुड के गांव चित्तरसाली के किसान रामकुमार पुत्र पवन सिंह के नाम से एक पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस पत्र को जो भी पढ रहा है उसी का दिल पसीज रहा है।रामकुमार की तरफ से जारी एक पत्र में लिखा गया है कि वह अपने पूरे होशो हवास में अपनी एक किडनी बेचना चाहता है।पत्र में लिखा है कि वह एक छोटा गरीब किसान है।बेरोजगारी के कारण कर्ज से परेशान होकर वह अपनी किडनी बेच रहा है।उसका कहना है कि बेरोजगारी के कारण वह अपने बच्चों व परिवार का लालन पालन नहीं कर पा रहा है।उसने सरकार को भी कटघरे में खड़ा किया है। किसान का कहना है कि उसने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत डेयरी फार्मिंग की ट्रेनिंग की थी जिस पर लाख कोशिश करने के बाद भी न तो कोई सरकारी सहायता मिल सकी और ना ही कोई लोन मिल सका। इन सभी बातों से परेशान होकर अपने परिवार के भरण-पोषण व बच्चों की शिक्षा हेतु वह अपनी एक किडनी बेचना चाहता है। उसने पत्र में बाकायदा लिख रखा है कि जिसे किडनी की जरूरत हो वह उससे संपर्क कर सकता है।पत्र में उसने अपने फोन नंबर भी जारी किए हैं।यहां यह उल्लेखनीय है कि सरकारें आम जनता की भलाई के लिए योजनाएं तो चलाती है लेकिन सिस्टम में खोट की वजह से इन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल पाता है।अगर सिस्टम सही हो और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ मिले तो फिर रामकुमार जैसे किसानों को इस प्रकार के कदम उठाने की जरूरत ना पड़े।

Share
Now