मुंबई: काॅमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ पैरेंट्स बन गए हैं। गिन्नी ने हाल ही में एक बेटी को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी कपिल ने ट्वीट कर फैंस के साथ शेयर की हैं। उन्होंने ट्वीट में लिखा-‘हमारे बेटी हुई है। आपके आशीर्वाद की जरूरत है। सभी को प्यार। जय माता दी।’ कपिल के ट्वीट के बाद फैंस उन्हें बधाई देने लगे। कपिल ने ये ट्वीट सुबह 3.30 बजे किया है।
रैपर गुरु रंधावा ने कपिल को बधाई देते हुए लिखा- ‘बधाई हो मेरे पाजी। मैं आधिकारिक तौर पर चाचा बन गया।’ वहीं अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी कपिल को बधाई दी। उन्होंने लिखा- ‘बेटी हाने की तुम्हें बहुत-बहुत बधाई।’
बता दें कि कपिल और गिन्नी की शादी पिछले साल 12 दिसंबर को जालंधर में हुई थी। कपिल और गिन्नी ने दिल्ली और मुंबई में रिसेप्शन भी दिया था। कपिल की रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई कलाकार पहुंचे थे।