दिल्ली कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष से लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार,संदीप दीक्षित ने कि सोनिया गांधी से मुलाकात: - Express News Bharat
September 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

दिल्ली कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष से लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार,संदीप दीक्षित ने कि सोनिया गांधी से मुलाकात:

delhi assembly election 2020 हाल ही के दिनों में संदीप की यह सोनिया से दूसरी मुलाकात थी। इसमें दोनों ने ही दिल्ली इकाई के लिए सुझाव दिए।…

नई दिल्ली, । delhi assembly election 2020: नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के इंतजार के बीच बुधवार को पूर्व सांसद और दिवंगत शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित (Sandeep Dixit) एवं पूर्व सांसद व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल के बेटे मुदित अग्रवाल ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress president Sonia Gandhi) से मुलाकात की।

हाल ही के दिनों में संदीप की यह सोनिया से दूसरी मुलाकात थी। इसमें दोनों ने ही दिल्ली इकाई के लिए सुझाव दिए।दोनों ही नेताओं ने सोनिया गांधी से अलग-अलग मुलाकात की। हालांकि दोनों की ही ओर से भी इसे शिष्टाचार एवं व्यक्तिगत भेंट बताया गया है।

लेकिन सूत्र बताते हैं कि संदीप और मुदित ने सोनिया के साथ प्रदेश के नए अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा की। इनका यही कहना था कि जिस भी किसी नेता को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जाए, वह ऐसा हो जिसके साथ सभी चल सकें।

Share
Now