नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को कालिंदी कुंज मार्ग से हटाने के लिए स्थानीय लोगों और गृह मंत्रालय तथा पुलिस के आला अधिकारियों के साथ शनिवार को यहां देर रात तक बैठक हुई लेकिन बातचीत फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।
पुलिस के आधिकारिक सूत्रों तथा प्रदर्शन के एक संचालक ने बताया कि करीब 150 स्थानीय लोगों और गृह मंत्रालय के एक संयुक्त आयुक्त, विशेष पुलिस आयुक्त तथा दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त चिन्मय विश्वाल के साथ करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई। बैठक शाहीन बाग थाने में हुई जो करीब दस बजे रात को खत्म हुई। इस दौरान कालिंदी कुंज के एक तरफ के मार्ग को खोलने के लिए आग्रह किया गया लेकिन वे फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सके।
अधिकारियों ने उच्च न्यायालय आदेश के हवाले देते हुए लोगों से जल्द समाधान निकालने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि इस मार्ग के बंद होने मथुरा रोड के साथ साथ अन्य मार्गों पर दिनभर लंबा जाम लगा रहता है। उन्होंने कहा कि लोगों की ओर से ठोस आश्वासन की बात पर उपराज्यपाल के साथ बैठक कराने का आश्वासन दिया गया है। प्रदर्शन संचालकों को जल्द ही उपराज्यपाल के साथ मुलाकात कराए जाने की उम्मीद है।
सरकार के किसी मंत्री से मुलाकात कराए जाने की बात पर कहा गया कि दिल्ली में आचार संहिता लगा हुआ है इसलिए सिफर् उपराज्यपाल के साथ बैठक कराए जाने की कोशिश की जा सकती है। गौरतलब है कि कालिंदी कुंज मार्ग पर एक महीने से अधिक समय से सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनकारी दिनरात सड़क पर प्रदर्शन कर रहे हैं।