- बीजेपी ने 10 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की
- अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव को टिकट
- बीजेपी ने पहली लिस्ट में 57 उम्मीदवारों को दिया था टिकट
नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सोमवार-मंगलवार की रात उम्मीदवारों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है। बीजेपी की इस सूची में तेजिंदरपाल बग्गा को हरि नगर से टिकट दिया गया है। बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने पहली सूची जारी की थी जिसमें 57 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे।
बीजेपी की ओर से जारी की सूची में नांगलोई जाट सीट से सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना, हरि नगर से तेजेंद्रपाल बग्गा, दिल्ली कैंट से सुनील यादव, कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौल सीट से कुसुम खत्री, कालकाजी सीट से धर्मवीर सिंह, कृष्ण नगर सीट से अनिल गोयल और शाहदार सीट से संजय गोयल को उम्मीदवार घोषित किया है।
इधर बिहार में मिलकर सरकार चला रहे भाजपा और जदयू अब दिल्ली विधानसभा का चुनाव भी एकसाथ लड़ेंगे। इन दोनों पार्टियों के बीच दिल्ली विस चुनाव के लिए गठबंधन की घोषणा हो चुकी है। अरसे बाद बिहार के बाहर के किसी राज्य में इन दोनों दलों का गठबंधन हुआ है। गठबंधन के तहत भाजपा ने दिल्ली की दो सीटें जदयू के लिए छोड़ी है। इनमें संगम बिहार और बुराड़ी की सीटें हैं।