पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने की सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात: - Express News Bharat
September 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने की सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। …

नई दिल्ली,। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात किया। बताया जा रहा है कि यह मुलाकात सामान्य थी। इस मुलाकात में क्या बात हुई इसकी जानकारी नहीं दी गई है। 

दरअसल ममता बनर्जी इन दिनों दिल्ली आयी हुई हैं। ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

इससे अलावा उन्होंने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की है।बता दें कि केजरीवाल अक्सर केंद्र सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी के साथ खड़े रहे हैं।

वह कई मौके पर ममता बनर्जी का खुलकर समर्थन किया है।  वहीं, ममता बनर्जी भी कई मौके पर केजरीवाल के साथ खड़ी रही हैं।

कई बार उनकी पार्टी ने भी केंद्र के खिलाफ केजरीवाल का समर्थन किया है। माना जाता है कि केजरीवाल और ममता बनर्जी के राजनीतिक रिश्ते काफी मजबूत है।

Share
Now