Delhi Assembly Election 2020: अरविंद केजरीवाल आज करेंगे नामांकन, परिवार चुनाव प्रचार में जुटा

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार (20 जनवरी) को नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। वह सुबह 10 बजे मंदिर मार्ग स्थित वाल्मीकि मंदिर से नामांकन के लिए जामनगर हाउस नई दिल्ली जाएंगे।
इससे पहले मंदिर मार्ग से वह वाया कनॉट प्लेस आउटर सर्कल से रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी जानकारी खुद ट्विटर के माध्यम से दी है।
वहीं, केजरीवाल का परिवार उनके चुनाव प्रचार की कमान संभाल चुका है। उनकी पत्नी सुनीता और बेटी हर्षिता घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं। हर्षिता ने दिल्ली आईआईटी से पढ़ाई की है। उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए पांच महीने की छुट्टी ले रखी है।