March 26, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

उत्तराखंडः आज पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार, मौसम में आए बदलाव से पांच डिग्री गिरा पारा!

उत्तराखंडः,Dehradun,

प्रदेश के कई पहाड़ी इलाकों में आज बारिश हो सकती है। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार बादल छाये रहने की संभावना है।

कुछ इलाकों में दो से तीन दौर की बारिश हो सकती है। विशेषकर पहाड़ी इलाकों में बौछारें पड़ने के आसार हैं!

बारिश के बाद पांच डिग्री गिरा पारा
राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में गुरुवार को हुई बारिश के बाद अधिकतम तापमान में पांच डिग्री से अधिक की कमी आई है।

बुधवार को जहां दून में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था, वहीं गुरुवार को बारिश के बाद यह घटकर 30.3 डिग्री रह गया।

बारिश के बाद लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। शाम के समय कुछ देर हवाएं भी चली, जिससे मौसम सुहावना हो गया।

Share
Now