सरकारी अस्पतालों में महंगे इलाज पर प्रदेशभर में जन विरोध से सहमी प्रदेश सरकार ने यूजर चार्ज की नई दरों पर रोक लगा दी है। फैसले पर यू-टर्न लेते हुए सभी अस्पतालों को पुरानी दरों को बहाल करने के आदेश जारी किए गए हैं।
अब सरकारी अस्पतालों में नौ साल पहले निर्धारित यूजर चार्ज की दरों पर मरीजों को इलाज की सुविधा मिलेगी। पुरानी दरें बहाल होने से गैर आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकारी अस्पतालों में महंगे इलाज से राहत मिली है।
मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्ज की दरें बढ़ाने को मंजूरी दी गई थी। इसके बाद शासन ने 17 सितंबर 2019 को शासनादेश जारी कर नई दरों को लागू कर दिया था। प्रदेशभर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू होने से सरकार ने भी यूजर चार्ज के फैसले पर यू-टर्न लिया।
शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यूजर चार्ज की नई दरों को लागू करने के शासनादेश पर रोक लगाकर पुरानी दरों को बहाल करने के आदेश दिए हैं।
इस पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरके पांडेय ने भी इस संबंध में सभी सरकारी अस्पतालों को वर्ष 2010 में निर्धारित यूजर चार्ज की दरों पर मरीजों का इलाज करने के आदेश जारी किए हैं।
अस्पतालों में यूजर चार्ज की पुरानी दरें बहाल होने से गैर आयुष्मान कार्ड धारकों और राज्य से बाहर के लोगों को महंगे इलाज से राहत मिली है। अब आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड धारक, गैर आयुष्मान कार्ड और बाहरी राज्यों के लोगों को एक समान दरों पर सरकारी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।
पंचायत चुनाव में बन सकता था मुद्दा
सरकारी अस्पतालों में महंगा इलाज करने को विपक्ष समेत कई संगठन मुद्दा बना रहे थे। प्रदेश में पंचायत चुनाव होने से सरकार भी विरोध प्रदर्शन से असहज स्थिति में थी। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव में विरोध को देखते हुए सरकार ने यूजर चार्ज की नई दरों के शासनादेश पर रोक लगाकर पुरानी दरों को बहाल किया है।
आयुष्मान व प्रदेश से बाहर के लोगों के लिए ओपीडी पंजीकरण शुल्क की दरें
अस्पताल पुरानी दरें नई दरें गैर आयुष्मान कार्ड धारक
पीएचसी 11 15 30
सीएचसी 12 20 40
जिला अस्पताल 23 30 60
आयुष्मान व प्रदेश से बाहर के लोगों के लिए आईपीडी पंजीकरण शुल्क की दरें
अस्पताल पुरानी दरें नई दरें गैर आयुष्मान कार्ड धारक
पीएचसी 14 15 30
सीएचसी 46 50 100
जिला अस्पताल 119 120 240
अस्पतालों में जनरल वार्ड, पेईंग वार्ड और प्राइवेट वार्ड में बेड की दरें
अस्पताल वार्ड पुरानी दरें नई दरें आयुष्मान कार्ड धारक गैर आयुष्मान कार्ड धारक
पीएचसी जनरल वार्ड 14 15 15
सीएचसी जनरल वार्ड 14 15 15
जिला अस्पताल जनरल वार्ड 46 50 50
जिला अस्पताल पेईंग वार्ड 119 120 240
जिला अस्पताल प्राइवेट वार्ड-दो बेड 190 200 400
जिला अस्पताल प्राइवेट वार्ड एक बेड 300 400 800
जिला अस्पताल प्राइवेट वार्ड एसी 590 600 1000
जिला अस्पताल एसी रूम 1180 1200 1600
सरकार के आदेश पर सरकारी अस्पतालों में यूजर चार्ज की नई दरों के आदेश पर रोक लगाई गई है। अग्रिम आदेशों तक अस्पतालों में पुरानी दरों को बहाल किया गया है। इस संबंध में सभी अस्पतालों को आदेश जारी किए गए हैं।
-डॉ. पंकज कुमार पांडेय, प्रभारी सचिव, स्वास्थ्य विभाग