कोटद्वार में संदिग्ध परिस्थितियों में पत्रकार का शव जंगल में मिला है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि मृतक पंकज शर्मा का शव दुगड्डा-कोटद्वार के बीच पांचवें मील के जंगलों में मिला।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। दुगड्डा-कोटद्वार क्षेत्र में मृतक की स्कूटी सड़क किनारे लावारिश हालत में मिली है।
मृतक कुछ समय से एक अखबार में काम कर रहा था
वाहन की चपेट में आकर बुजुर्ग की मौत
हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, मौका पाकर चालक वाहन समेत फरार हो गया। क्षेत्र के गांव जगजीतपुर का रहने वाले रामचंद्र (75) घर लौट रहे थे।
घर के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल बुजुर्ग को राहगीर एक निजी अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।