राज्य सरकार ने 26 अप्रैल से चार धाम यात्रा शुरु करने का निर्णय लिया है। 26 अप्रैल को गंगोत्री एवं यमुनोत्री, 29 अप्रैल को केदारनाथ तथा 30 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। यात्रा को राज्य सरकार केंद्र के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में ही संचालित कर सकेगी। प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए पर्यटन मंत्री ने बताया कि यात्रा को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है।
जिसमें कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में ही यात्रा की शुरुवात की जायेगी । जिसमें यात्री, वाहन चालक परिचालक और यात्रा रुट से जुड़े व्यापारियों, मजदूरों आदि की सुरक्षा हेतु एक रोड मैप बनाया जाएगा। जिससे यात्रा को निर्बाध रुप से संचालित किया जा सके