वुहान: चीन के हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 136 लोग मारे गए और इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2004 पहुंच गया। क्षेत्रीय स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। पिछेल 24 घंटों में यहां 1749 नए मामलों की पुष्टि हुई है और अब तक कुल 74185 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।
इस बीच हालांकि कुल 14376 लोग ऐसे हैं जो इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में चीन के वुहान में कोरोना वायरस का पहला सामने आया था जिसके बाद यह 25 से ज्यादा देशों में फैल गया।