वियतनाम की राजधानी हनोई के एक शेफ होंग तुंग ने कोरोना वाला बर्गर बनाया है। शेफ का मानना है यदि आपको किसी चीज को हराना है तो उसे खा जाइये। वह हनोई में कोरोना वायरस की थीम वाले सब्जी से भरपूर बर्गर बेच रहे हैं ताकि लोगों का मनोबल बढ़ा सकें। इसे वायरस की तरह दिखाने के लिए वह आटे से इसमें कांटे जैसा आकार बना रहे हैं। पिज्जा होम टेकअवे में काम करने वाले तुंग ने कहा, ‘हम मजाक में ऐसा कहते हैं कि यदि आपको कोई चीज डराती है तो आपको उसे खा जाना चाहिए।’
होंग तुंग कहा यदि आप वायरस के जैसा दिखने वाला बर्गर खाते हैं तो आपको कोरोना वायरस से कोई डर नहीं लगेगा। उनकी दुकान रोजोना 50 ऐसे बर्गर बेचती है। वि