- पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम को सीबीआई की तरफ से दाखिल मामले में जमानत मिल चुकी है
- कांग्रेस नेता मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में भेजे गए हैं
नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की तबियत बिगड़ने के बादउन्हें ऑल इंडिया इन्स्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ले जाया गया है।
चिदंबरम को अदालत ने इस मामले मेंप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजाथा।
जानकारी के मुताबिक, चिदंबरम ने जेल मेंपेट दर्द की शिकायत की थी। इसके बाद सोमवार की सुबह अधिकारी उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए थे, लेकिन शाम को उन्हेंएम्स ले जाया गया।
एम्समें डॉक्टरों की टीम ने चिदंबरम का परीक्षण करने के बादकोई गंभीर परेशानी न होने की बात कही है।
पहले भी पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल जा चुके हैं
चिदंबरम काे 5 अक्टूबर को भी पेट दर्द की शिकायत के बाद एम्स ले जाया गया था।
आमताैर पर तिहाड़ जेल के कैदियों को जांच के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया जाता है।
अदालत ने एक आदेश में कहा था कि अगर चिदंबरम तबियत खराब हाेने की शिकायत करें, ताे एम्स, राम मनाेहर लाेहिया अस्पताल या सफदरजंग अस्पताल में ही उनकी जांच करवाई जाए।