May 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

कैबिनेट बैठक मे 18 प्रस्ताव पर लगी मोहर

कुल 18 प्रस्ताव आये थे बैठक में,
2 पर बनाई गई सब कमेटी

1 प्रस्ताव को अगली कैबिनेट बैठक में लाया जाएगा

उत्तराखंड उप खनिज उप नियमावली में आंशिक संसोधन पर मुहर

आईडीपीएल के 833 एकड़ भूमि पर भारत सरकार से वापस होनी है उसे वन विभाग से पर्यटन विभाग को दी जयेंगी

उत्तराखंड श्रम सेवा नियमावली में संसोधन को मंजूरी

अल्मोड़ा में आवासीय विधायल के लिए भूमि में आ रही अड़चन को अगली बैठक में विस्तार से की गई चर्चा

वर्ग 4 की अपबन्ध की वर्ग 3 की भूमि को देने पर मंत्री मंडल ने बनाई उप समिति

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सड़क चौड़ीकरण पर कब्जा धारियों को मिलेगा मुवावजा

शटलर हाऊस को खोलने पर राज्य सरकार प्रतिबंध करने का अधिकार अपने पास लिया

अध्यादेश के रूप में प्रस्ताव लाएगी सरकार

कुम्भ मेला के लिए 31 पदों को कैबिनेट ने दी स्वीकृत

प्रतिनियुक्ति या आउट सोर्स से भरे जाएंगे पद

वेलनेस समिति 2020 के लिए भारतीय उधोग परिषद को पार्टनर बनाने का निर्णय

उत्तराखंड खनिज नियमावली के
तहत अवैध भंडार के लिए हेयर के लिए जिला अधिकारी के साथ एडीएम को भी दिया अधिकार

सेवा का अधिकार अधिनियम का दो साल का प्रतिवेदन सदन की पटल पर रखने को मंजूरी

उत्तराखंड परिवहन प्रावधिक सेवा नियमावली में बदलाव

सीधी भर्ती में आयु सीमा में बदलाव 35 की जगह 42 साल की गई उम्र

वेट की सीमा में जमा करने के लिए 3 माह बढ़ाया गयी सीमा 31 मार्च तक व्यापारी कर सकेंगे वेट जमा

केदारनाथ के पुनर्निर्माण के कार्यों का भुक्तान के लिए एक रूपता लाने के लिए प्राइवेट कंपनी को सरकार ने अपना कंसल्टेंट बना दिया

Pwd के पेंशन कर्मचारियों के पेंशन का बकाया राशि चुकाने के लिए कोर्ट से समय बढ़ाने की मांग करेगी सरकार

जयारिखला आवासीय मॉडल स्कूल को ट्रस्ट के तहत चलाने को मंजूरी

Share
Now