उत्तराखंड में मौसम के बदलाव के बाद बादलों ने डेला डाल लिया। कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होना के साथ ही केदारनाथ सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ गई।
आज सुबह देहरादून के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई तो रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, कुमाऊं के पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर मे हल्की बूंदाबांदी से सर्दी बढ़ गई। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी हिमपात की संभावना है। इन स्थानों के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि अधिक बर्फबारी के कारण 2000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में सड़कें अवरुद्ध होने और फिसलन होने की संभावना है। साथ ही मैदानी इलाकों में 13 और 14 दिसंबर को शीत लहार चलने की संभावना है। प्रशासन को सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।