June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

साजिद त्यागी को मिली चरथावल (AIMIM) नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी!

चरथावल (निवासी) समाजसेवी हाजी साजिद को ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)मैं चरथावल नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है,आपको बतादें के हाजी साजिद चरथावल के एक उभरते हुए नौजवान और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं अवाम के बीच अपनी कार्यशैली की बदौलत काफी मकबूल है, वह गरीब लोगों की दिलो जान से सहायता करते हैं और गरीआ लोगों के दुख दर्द बांटते हैं,

हाजी साजिद त्यागी की कार्यशैली से प्रभावित होकर विधानसभा अध्यक्ष मुजीब उर रहमान त्यागी व उपाध्यक्ष शादाब त्यागी ने उनको चरथावल नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है. विधानसभा अध्यक्ष मुजीब उर रहमान त्यागी ने कहा है के हमैं साजिद त्यागी पर विश्वास है, और आशा करता हूं की वह पार्टी को लगन और मेहनत से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी को मजबूत करने का काम करेंगे,

वहीं साजिद त्यागी ने कहा है कि संगठन के पदाधिकारियों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है,उस पर ईमानदारी के साथ खरा उतरने करने की कोशिश करूंगा,अौर पार्टी को लगन और मेहनत से आगे बढ़ाने का काम करूंगा और पार्टी के पदाधिकारियों किसी भी तरीके से मायूस नहीं करूंगा,

साजिद त्यागी को पार्टी में जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया और मुबारकबाद दी ,साथ ही उनको चरथावल शहर के जिम्मेदार लोगों की तरफ से पार्टी में जिम्मेदारी मिलने पर मुबारकबाद का सिलसिला जारी है।।

Share
Now