मुंबई: मुंबई में एक भिखारी की मौत के बाद चौंकाने वाली बात सामने आई है. मुंबई पुलिस ने मृत भिखारी के घर से बड़ी मात्रा में नकदी और एक एफडी बरामद की है.
मृत भिखारी का नाम बुरजू चंद्र आजाद बताया जा रहा है और वह मुंबई के गोवंडी इलाके का रहने वाला था. जीआरपी वाशी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक एनके सासते के अनुसार बुरजू के घर से तलाशी के दौरान 1.5 लाख के सिक्के और 8.77 लाख की एफडी मिली है.
NK Saste, Senior Police Inspector, Vashi GRP: He used to live alone&his neighbour knew nothing about him.We identified him through documents found at his residence & came to know that his family resides in Rajasthan.We’ve contacted his son who is also nominee of his fixed deposit https://twitter.com/ANI/status/1181113444210053120 …
ANI✔@ANIMumbai: A fixed deposit of Rs 8.77 lakhs & around Rs 1.5 lakhs of cash (mostly coins) recovered by police from the residence of a beggar Burju Chandra Azad in Govandi, who died in an accident while trying to cross a railway track.483:06 PM – Oct 7, 2019Twitter Ads info and privacySee ANI’s other Tweets
परिवार राजस्थान में:
दरअसल बुरुजू की कुछ समय पहले ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी. मुंबई के गोवंडी में वह अकेले रहता था और उनके पड़ोसी उनके बारे में कुछ नहीं जानते थे.
एनके सासते ने बताया कि हमने उनके निवास पर मिले दस्तावेजों के माध्यम से उनकी पहचान की और उन्हें पता चला कि उनका परिवार राजस्थान में रहता है. हमने उनके बेटे से संपर्क किया है, जो उनके फिक्स्ड डिपॉजिट के नॉमिनी भी है.