राजस्थान-6 विधायकों के पार्टी छोड़ने को लेकर कांग्रेस पर भड़की मायावती- कांग्रेस को बताया धोखेबाज पार्टी; - Express News Bharat
September 28, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

राजस्थान-6 विधायकों के पार्टी छोड़ने को लेकर कांग्रेस पर भड़की मायावती- कांग्रेस को बताया धोखेबाज पार्टी;

  • सोमवार देर रात राजस्थान में बसपा के सभी छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए,
  • मायावती ने कहा- कांग्रेस ने ऐसा तब किया जब बसपा वहां सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रही थी,

जयपुर. राजस्थान में सोमवारदेर रात बहुजन समाज पार्टी केछह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। इस पर बसपा सुप्रीमो की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा।उन्होंने कहा किराजस्थान में कांग्रेस ने बसपा के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द व धोखेबाजपार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बसपामूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है।

मायावती के तीनट्वीट-

  • ‘राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बसपा विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द व धोखेबाज़ पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है जो दोबारा तब किया गया है जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।’
  • ‘कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी/संगठनों से लड़ने की बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें सहयोग/समर्थन देते हैं। कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी,ओबीसी विरोधी पार्टी है तथा इन वर्गों के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर व ईमानदार नहीं रही है।’
  • ‘कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर व उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही। इसी कारण डॉ. अम्बेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया। अति-दुःखद व शर्मनाक।’

सोमवार देर रात सभी विधायककांग्रेस में हुए शामिल

राजस्थान मेंबसपा के सभी 6 विधायकों ने सोमवारदेर रात कांग्रेस जॉइन की। वे करीब रात 10:30 बजे विधानसभा पहुंचे। जहां बसपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पार्टी जॉइन करने का पत्रसौंपा। बताया जा रहा है कि ये विधायक पिछले लंबे वक्त से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संपर्क में थे।

ये है 6 विधायक-

  1. राजेन्द्र गुढा (विधायक, उदयपुरवाटी),
  2. जोगेंद्र सिंह अवाना (विधायक, नदबई),
  3. वाजिब अली (विधायक, नगर),
  4. लाखन सिंह मीणा (विधायक, करोली),
  5. संदीप यादव (विधायक, तिजारा) और
  6. बसपा विधायक दीपचंद खेरिया,किशनगढ़बास
Share
Now