आम जनमानस के मध्य पुलिस की छवि को और बेहतर बनाने तथा पुलिस व जनता के मध्य आपसी सामंजस्य के साथ सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में कई नई योजनाओं की शुरुआत की है, जिसके तहत जनता के साथ सीधे संवाद कायम करते हुए उनके सुझावों को प्राप्त कर उनकी सुविधानुसार यातायात प्लान तैयार करना, रात्रि के समय महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम के माध्यम से उन्हें उनके गंतव्य तक पहुँचाने हेतु पीसीआर वैन उपलब्ध कराना आदि सम्मिलित है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की पहल पर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ऋषिकेश के सहयोग से आज दिनाँक 08/12/19 को थाना रायवाला परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें थाना रायवाला पर नियुक्त 27 अधिकारी/ कर्मचारी गणों द्वारा जरूरतमंदों की सहायता हेतु रक्तदान कर अपने नैतिक दायित्वो के साथ- साथ सामाजिक कर्तव्यों का भी निर्वहन किया। रक्तदान शिविर के दौरान जमा किए गए रक्त को ब्लड बैंकों के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएगा। भविष्य में भी समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित किए जाएंगे।