फिल्मों में अपनी डांसिंग का जलवा बिखेरने वाले डांसिंग मास्टर प्रभु देवा का आज अपना 47वां बर्थडे मना रहे है। प्रभु देवा न सिर्फ एक बेहतरीन डांसर है बल्कि एक कमाल के कोरियोग्राफर,डायरेक्टर और एक्टर भी हैं। वही उन्होने अपने डांसिंग करियर में कई सुपरस्टार्स को कोरियोग्राफ किया है। लेकिन क्या आपको पता है प्रभु देवा ने एक बॉलीवुड के सुपरस्टार का डूबता करियर बचाया था ।
प्रभु देवा ने पहली बार सलमान खान के साथ साल 2009 मे आई फिल्म वॉन्टेड में काम किया था। ये उनका बॉलीवुड में डेब्यू था। वॉन्टेड ब्लॉकबस्टर रही और सलमान खान का डूबता हुआ करियर फिर ट्रैक पर आ गया । बता दें कि इस फिल्म के आने से पहले तक सलमान का करियर लगातार फ्लॉप फिल्मों से जूझ रहा था। वहीं 2009 में वांटेड के अलावा सलमान की दो फिल्में, ‘लंदन ड्रीम्स’ और ‘मैं और मिसेज खन्ना’ भी रिलीज हुई थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ ‘वॉन्टेड’ हिट रही।
वहीं इस साल 2020 भी में प्रभु देवा, सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्डेट भाई’ में निर्देशक के तौर पर एक और धमाका करने के लिए तैयार हैं ।