एक्सप्रेस न्यूज भारत की खबर का हुआ असर देवबंद में पत्रकार के साथ मारपीट मामले पर खबर का बड़ा असर । प्रेस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष इफ्तखार त्यागी के उच्च अधिकारियों से वार्ता करने पर पुलिस आला अधिकारी पहुंचकर पत्रकारों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया । कल सुबह तक कार्रवाई के आश्वासन देने के बाद पत्रकारों के धरने को कराया गया खत्म ।
वहीं पूरे मामले की राष्ट्रीय अध्यक्ष इफ्तखार त्यागी ने निंदा की और भविष्य में पत्रकारों के साथ घटना को न दोहराये जाने की उम्मीद की । उन्होने कहा की इस वक्त में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारिता कर रहे हैं ।
ये सब को समझना होगा । साथ ही उन्होने ये भी कहा की देश में यदि कहीं भी किसी भी पत्रकार के साथ कोई भी इस तरह का व्यवहार होता है । तो ऐसोसिएशन उस पर अपना विरोध दर्ज कराऐगी और पत्रकारों के हितों के लिऐ अपना संघर्ष जारी रखेगी ।