नई दिल्ली। अयोध्या टाइटल सूट केस में जिस ऐतिहासिक फैसले का इंतजार था अब वो इंतजार शनिवार को खत्म हो जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 10.30 बजे सुनाएगा। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 40 दिन तक सुनवाई हुई थी। इस केस में चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली पांच जजों की बेंच सुनवाई कर रही थी। टाइटल सूट केस के समाधान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता कमेटी को जिम्मेदारी थी।
लेकिन मध्यस्थता कमेटी के जरिए जब समाधान नहीं निकला तो सुप्रीम कोर्ट ने रोजाना सुनवाई करने का फैसला किया।