मुजफ्फरपुर (Bureau Express News Live) बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे समेत 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक छबीला बल्ली गाँव के रहने वाले धर्मवीर पासवान एक शादी समारोह में शामिल होने हैदराबाद से अपने गाँव आ रहे थे।। देर रात वह स्टेशन पर उतरने के बाद ऑटो में सवार होकर घर के लिए निकले थे ।
इसी दौरान दादर पुल के समीप ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में एक ही परिवार के दो बच्ची समेत 4 लोगों की मौत हो गई ।
एक अज्ञात है। माना जा रहा है कि वह ऑटो चालक है। इसके बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है।पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है ।