मजाक-मजाक में लगी 50 अंडे खाने की शर्त, 42 अंडे खाते ही हो गई मौत!

जौनपुर(Bureau Express News Live) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है ।यहां एक व्यक्ति ने 50 अंडे खाने की शर्त को पूरा करने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी।
जानकारी के मुताबिक मामला जौनपुर के बीबीगंज बाजार का है ।मजाक-मजाक में सुभाष के दोस्तों ने शर्त लगाई थी कि अगर वह एक बार में पचास अंडे खा लेगा तो वे उसे दो हजार रूपये देंगे ।
इस पर सुभाष राजी हो गया और उसने अंडे खाने शुरू कर दिए।
लेकिन जैसे ही उसने 42वां अंडा खाया वह गिरा और बेहोश हो गया। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।