पुरकाजी में एक विशाल समारोह का आयेजन किया गया जिस में पुरकाजी के पुर्व चैयरमॅन तारीक मुस्तफा की साथ ही बडी संख्या में क्षेत्र के लोग भी मौजूद थे। समारोह में तारीक मुस्तफा ने हाई स्कूल वा इण्टर में अच्छे नम्बरो से पास हुऐ छात्रो केा पुरस्कार दे कर छात्रो का हौसला बढा कर अन्हे आगे बढाने की प्रेरणा दी। इसके साथ ही गरीब वा जरूरतमद लोगो को ठंड से बचने के लिए कम्बल भी दिये गये समारेाह में पुरकाजी के सभी सम्मानीत सदस्यो के साथ ही देहरादून से तासमीया फ़ाउंडेशन की तरफ से आय नाजमा फारूक भी समारोह में शामील हुऐ।