देहरादून दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है साथ ही उत्तराखंड को एडवाइजरी भेजी गई है। राज्य के पुलिस मुख्यालय से सभी थानों को चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं।
दून में सभी संस्थानों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सभी जिलों को एहतियात बरतने के निर्देश दे दिए हैं। किसी भी संस्थान में अगर कोई इस तरह की घटना की सूचना आए तो स्थानीय पुलिस को चौकसी बरतने के आदेश दिए हैं।
सोमवार को दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज का देहरादून में भी विरोध हुआ। कई विश्वविद्यालयों के कश्मीरी छात्रों ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। देहरादून के गांधी पार्क में एकत्र छात्रों ने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की।