June 11, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

एयर डेक्कन — कामकाज हुआ ठप सभी कर्मचारियों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा

कोरोना का कहर भारत में कारोबार और उद्योग जगत पर गहराता जा रहा है. इसकी वजह से एक एयरलाइंस एयर डेक्कन ने अपना कामकाज बंद कर दिया है. कंपनी ने अपना कामकाज बंद कर कर्मचारियों को बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया है.

एयर डेक्कन एक क्षेत्रीय एयरलाइंस है और मुख्यत: गुजरात जैसे पश्चिमी राज्यों में संचालित होती है. हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि अगर कोरोना का असर खत्म होने के बाद हालात सुधरे और कामकाज उसने फिर शुरू किया तो पुराने कर्मचारियों को नौकरी पर वापस रख लेगी.

एयर डेक्कन के पास 18 सीटों वाले महज चार छोटे विमान हैं. कोरोना की वजह से वह दबाव नहीं झेल पाई और उसे अपना कामकाज बंद करना पड़ा.

Share
Now