खूंखार कुत्तों का आतंक, दो महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल, लोगों में दहशत - Express News Bharat
September 29, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

खूंखार कुत्तों का आतंक, दो महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल, लोगों में दहशत

सहारनपुर जिले में खूंखार कुत्तों का आतंक है।
बेहट क्षेत्र के गांवों माँझीपुर में आदमखोर कुत्तों ने आज दिन निकलते ही खेत की तरफ जा रहे कई लोगों पर खूंखार कुत्तों ने एक के बाद एक आधा दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
कुत्तों के इस हमले में महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
ग्रामीणों ने घायलों को बेहट सीसचसी में भर्ती कराया, घायलों में 2 की हालत गम्भीर है।
कुत्तों के हमलों की इन घटनाओं के बाद गांवों में भय का माहौल बना है। लोग अपने बच्चों को गली में भी खेलने के लिए नहीं निकलने दे रहे हैं।
कुत्तों के हमले की इस घटना ने फिर यह जाहिर किया है कि जिले में कुत्ते किस कदर आतंक बरपा रहे हैं।
आपको बता दें कि बेहट इलाके में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे पूर्व भी पिछले काफी समय से आदमखोर कुत्तों के कई बार हमला किये जाने से घायल और कई मासूमो की मौत हो चुकी है,बावजूद इसको लेकर प्रशासन की तरफ से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है।
आखिर इतनी बड़ी घटना के बाद भी जिले का कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है,आदमखोर कुत्तों के कारण लगातार हो रही घटनाओं के बाद पुलिस और जिला प्रशासन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट रहा है तो वहीं अधिकारियों की बड़ी लापरवाही भी देखने को मिल रही है.अधिकारी खानापूर्ति कर अपना काम तो निपटा लेते हैं लेकिन ये नहीं देखते कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है।

Share
Now