गढ़चिरोली : अखिल भारतीय गढ़वाल समाज युवा प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय गढ़वाल समाज
महिला प्रकोष्ठ, अखिल भारतीय गढ़वाल समाज बरघाट क्षेत्रीय गढ़वाल समाज तथा अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा द्वारा आयोजित
गढ़वाल समाज स्थापना दिवस युवा युवती परिचय सम्मेलन तथा सामाजिक मिलन समारोह में अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज उपाध्यक्ष तथा महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज अध्यक्ष विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार का अखिल भारतीय गढ़वाल समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा युवा प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल शिववंशी, राष्ट्रीय महासचिव युवराज चंद्रवंशी तथा युवा नेता श्री विवेक शिववंशी तथा अन्य के शुभ हस्ते भव्य फुलमाला से सम्मान किया गया।
ज्ञात हो विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज के गत २००६ से अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज में सामाजिक नेतृत्व करते हुए 15 युवा युवती परिचय सम्मेलन तथा 9 सामाजिक सामुहिक विवाह कराया है। समाज में किए गए सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर युवा प्रकोष्ठ द्वारा यह सम्मान किया गया है।
श्री अर्जुनवार ने युवा प्रकोष्ठ से मिले सम्मान का हृदय से आभार एवं साधुवाद व्यक्त किया है।
विश्व शांतिदूत प्रकाश आर अर्जुनवार का अखिल भारतीय गढ़वाल समाज युवा प्रकोष्ठ ने किया सम्मान
