छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध पर आरोपी घर में घुसकर परिवार वालों को बुरी तरह मारा पीटा

थानाध्यक्ष बरियारपुर मुकदमा करने के बजाय मैनेज करने में प्रयासरत योगी सरकार में दलितों पर दबंगों का कहर

देवरिया/ 8 अक्टूबर/ योगी सरकार ने अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के जो जिले शिकायतों का निस्तारण करने में फिसड्डी रहा है और सरकार की मंशा पर पलिता लगा रहा है, उन जिलों के डीएम व कप्तानों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दिया गया है। उन जिलों में से एक जिला देवरिया भी है जो पुलिस अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण हमेशा चर्चा में बना रहता है। आए दिन कोई ना कोई बड़ी घटना थानाध्यक्षों की लापरवाही व लालच से घट रही है। बीते रविवार को एक घटना थाना बरियारपुर, जिला देवरिया क्षेत्र के ग्राम हरपुर कलॉ की रहने वाली छात्रा शिवानी कुमारी के साथ हुआ। शिवानी अपने खेत से घर वापस जा रही थी तभी गांव के दबंग व बदमाश किस्म के राजकुमार शाही पुत्र रणविजय शाही व साथ में पांच छः लड़के दिलीप शाही भोलू शाही पुत्र गंज दिग्विजय शाही हीरालाल शुक्ला पुत्र वासुदेव शुक्ला अविनाश शुक्ल

Share
Now