Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

कैराना: परमार्थी कार्यों में अग्रणीय सेवादार भाई-बहनों का किया सम्मान..

:-गांव इस्सोपुरटील में आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा के दौरान आयोजित हुआ सम्मान समारोह

:-अनाज की परमार्थी सेवा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सेवादारों का पुष्प मालाएं पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट करके किया उत्साहवर्धन

कैराना। रविवार को ब्लॉक कैराना की मासिक नामचर्चा क्षेत्र के गांव इस्सोपुर टील में प्रेमी ऋषिपाल इन्सां के आवास पर आयोजित हुई, जिसका शुभारंभ प्रेमी सेवक प्रताप इन्सां के द्वारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ नारे के साथ में किया गया। इस दौरान नामचर्चा में पहुंचे कविराज भाई-बहनों ने अपने मधुर कंठ से गुरु व नाम महिमा के भजन गाकर साध-संगत को भाव-विभोर कर दिया। नामचर्चा में मौजूद 85 मेंबर सेवादार सुरेश इन्सां व एडवोकेट सुरेन्द्र इन्सां ने उपस्थित साध-संगत को परमार्थी कार्यों के सम्बंध में जानकारी प्रदान की।

नामचर्चा के समापन से पूर्व एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता भलाई केंद्र बरनावा के लिए इस वर्ष कैराना ब्लॉक की ओर से भेजे गए अनाज की सेवा में सराहनीय योगदान देने वाले सेवादार इंद्रपाल इन्सां, संगीता देवी इन्सां, चन्द्रों देवी इन्सां, ऋषिपाल इन्सां, राजेश देवी इन्सां, मांगेराम इन्सां, संदीप इन्सां, वीरेन्द्र इन्सां, प्रताप इन्सां, साहब सिंह इन्सां, विश्वास इन्सां, संजीव इन्सां, लोकेंद्र इन्सां, सोनू इन्सां आदि को पुष्प मालाएं पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। ब्लॉक की अगली नामचर्चा आगामी 13 जुलाई को क्षेत्र के गांव डून्डूखेड़ा में आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now