Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

चित्रकूट -: कलेक्ट्रेट सभागार में शोक सभा का हुआ आयोजन

रिपोर्ट:-संजय मिश्रा express news Bharat

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम तथा अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार चित्रकूट में जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार की माता श्रीमती मेवाती देवी उम्र 80 वर्ष के दिनांक 13 जून 2025 को एवं दिनांक 15 जून 2025 को पिता रूपचंद राम उम्र 85 वर्ष निवासी ग्राम कनेरी जनपद गाजीपुर उत्तर प्रदेश तथा कलेक्ट्रेट के दैवी आपदा स्थानीय निकाय लिपिक जग्गीलाल के पिता श्याम लाल उम्र 90वर्ष निवासी ग्राम डिंगवाही जनपद बांदा की दिनांक 13 जून 2025 को आकस्मिक निधन होने पर शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन धारण किया गया।
शोक सभा में कलेक्ट्रेट कार्यालय के नाजिर सदर अरुण कुमार शुक्ला, मनोज कुमार मिश्रा, गजनफर अली, नरसिंह, योगेश नामदेव,सपना भाटिया,गीतू सिंह, अनिल सिंह, भरतलाल आदि कलेक्ट्रेट कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।

Share
Now