नए साल 2020 में 7 लंबे वीकएंड, बैंकों की छुट्टियों की देखें पूरी लिस्ट, बना लें अभी से घूमने का प्लान - Express News Bharat
September 28, 2023

Express News Bharat

Express News Bharat 24×7 National Hindi News Channel.

नए साल 2020 में 7 लंबे वीकएंड, बैंकों की छुट्टियों की देखें पूरी लिस्ट, बना लें अभी से घूमने का प्लान

साल 2020 में 7 लंबे वीकएंड्स आ रहे हैं, जिसमें आप अपनी फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं। नए साल 2020 लंबी छट्ट‍ियां चाहने वालों कर्मचारियों के अच्छी खबर है। इस साल की शुरुआत बुधवार से हो रही है तो आपकी एक छुट्टी (26 जनवरी) की मारी जाएगी। क्योंकि इसबार गणतंत्र दिवस रविवार को पड़ रहा है। हालांकि इसकी भरपाई आपको 21 फरवरी यानी शुक्रवार से मिलेगी जब आप लंबे वीकेंड के लिए कुछ प्लान कर सकते हैं। इस दिन महा शिवरात्रि पड़ रही है।

इसके अलावा बैंकों की छुट्टियों की जानकारी आपको होने से अपने बैंक संबंधित काम को उसी के अनुरूप प्लान कर सकते हैं।

साल 2020 में बैंकों की छुट्टियों की पूरी लिस्ट यहां देखें…

तारीखमहीनादिन उपलक्ष्य
1जनवरीबुधवारनया साल
26जनवरीरविवारगणतंत्र दिवस
21फरवरीशुक्रवारमहाशिवरात्रि
10मार्चमंगलवारहोली
10अप्रैलशुक्रवारगुड फ्राइडे
25मईसोमवाररमजान ईद
3अगस्‍तसोमवाररक्षाबंधन
15अगस्‍तशनिवारस्वतंत्रता दिवस
22अगस्‍तशनिवारगणेश चतुर्थी
2अक्‍टूबरशुक्रवारगांधी जयंती
25अक्‍टूबररविवारदशहरा
16नवंबरसोमवारदीवाली
30नवंबरसोमवारगुरु नानक जयंती
25दिसंबरशुक्रवारक्रिसमस

7 लंबे वीकएंड

साल 2020 में 7 लंबे वीकएंड है, जिसकी शुरुआत 21 फरवरी के होगी। इसके अलावा गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी और स्वतंत्रता यानी 15 अगस्‍त संडे यानी रविवार को पड़ रहे हैं। इसके अलावा गुड फ्राइडे, महात्मा गांधी जयंती, संत कबीर जयंती, शहीद ऊधम सिंह शहीदी दिवस और क्रिसमस शुक्रवार को पड़ रहे हैं। ऐसे में शनिवार-रविवार मिलाकर आपको तीन दिनों की छुट्टी मिल जाएगी। 

होली पर भी बल्ले-बल्ले

होलिका दहन और होली सोमवार और मंगलवार को होने से सचिवालय कर्मचारी चार दिन और ईद-उल-फितर, रक्षाबंधन, शहीदी दिवस, महावीर जयंती और गुरु नानक जयंती की छुट्टी भी सोमवार को पड़ रही है, जिससे आपको लंबे वीकएंड मिल जाएंगे, तो देर किस बात की, बना लें अभी से प्लान।

Share
Now